राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में कोरोना से मृत परिजनों को बड़ी राहत दी है. कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृत परिजनों को सरकार द्वारा एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. सरकार की इस घोषणा से ऐसे परिजनों को आर्थिक मदद मिलेगी.

Read More : चालान काटने के बाद पुलिस ने पति के बाइक की हैडलाइट फोड़ दी, पत्नी का पारा चढ़ा सातवें आसमान पर, फिर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की वर्चुअल बैठक के बाद गुरुवार शाम को यह बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जो क्षति हुए हैं उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. किंतु प्रदेश में ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. ऐसे परिवारों को बतौर मदद सरकार एक लाख रुपए देगी. बैठक में भाजपा संगठन मंत्री सुहास भगत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे.

Read More : मरीजों के परिजनों की भी सुनो सरकार! पीड़ित पति की जान बचाने के लिए सीएम से मिलने पहुंची महिला से पुलिस ने की बदसलूकी