न्यायामुद्दीन अली, अनूपपुर। Birthday Cake: मध्य प्रदेश के अनूपपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बर्थडे बॉय अपने जन्मदिन का केक काटते-काटते थक गया, मगर केक नहीं कटा। युवक सिर्फ उस पर चाकू चलाता रह गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला जिले के बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र का है।

नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: मासूम को दुकान के अंदर ले गए 3 दरिंदे, बारी-बारी किया रेप, बाहर 2 साथी देते रहे पहरा

दरअसल, बीते दिनों कुछ युवक अपने दोस्त के जन्मदिन पर बिजुरी स्थित जोधपुर स्वीट्स शॉप से केक लाए थे। जब वह इसे काटने लगा तो उसकी हालत खराब हो गई। केक कटने का नाम ही नहीं ले रहा था। बर्थडे बॉय जैसे-जैसे चाकू से काटता जा रहा था, केक बिखरता जा रहा था। 

MP का ‘सचिन टिचकुले’: पहले बनाई घटिया सड़क, PWD ने बिल रोका तो इंजीनियर को पीट दिया

जानकारी के मुताबिक, स्वीट शॉप ने खराब केक दिया था, जिसकी वजह से युवकों की बर्थडे पार्टी बिगड़ गई। वहीं अब खराब क्वालिटी का सामान देने पर लोग जोधपुर स्वीट्स शॉप पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो को देखकर लोग खूब हंस रहे हैं तो वहीं खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H