शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा. पत्र में सांसद ने भोपाल भेल (BHEL) के मजदूरों को नियमित करने की मांग की है.
सांसद प्रज्ञा सिंह ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र लिखते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र भोपाल में भारत सरकार का उपक्रम भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स हैवी (भेल) में शत- प्रतिशत मजूदर काम करते हैं. इस कोरोना महामारी में बहुत मजदूरों की मौतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इस समय उद्योग चालू रखना सरकार का फैसला है लेकिन भोपाल में कोरोना की भयावह स्थिति देखते हुए 25 फीसदी मजदूरों को बुलाना उचित होगा. जिससे काम भी चलता रहेगा और कोरोना की चेन भी टूटेगी.
वहीं सांसद ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखते हुए कहा कि इस महामारी के संकट में सभी मजूदूरों के हित में उनका नियमितीकरण किया जाना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से निवेदन किया कि उनकी ये दो मांगे पूरी की जाए.