हेमंत शर्मा, इंदौर। Global Bharat Festival: सांसद शंकर लालवानी ने दुबई में आयोजित ग्लोबल भारत फेस्टिवल में हिस्सा लिया और वहां भारतीय समुदाय और दुबई के कारोबारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में पूरी दुनिया में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है. जिससे भारत का नाम और भी ऊंचा हुआ है.
सांसद लालवानी ने कहा कि भारत और दुबई के बीच के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और यह कारोबार के लिए एक बेहतरीन समय है. उन्होंने दुबई के कारोबारियों को इंदौर में निवेश करने का न्योता भी दिया और इंदौर के विकास की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी. सांसद ने बताया कि भारत और दुबई कई क्षेत्रों में ड्यूटी फ्री व्यापार कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों के व्यापारियों के लिए नए अवसर खुल रहे हैं और सहयोग बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- विजयपुर में मचा बवाल, अब VD शर्मा संभालेंगे कमान, कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने चुनावी क्षेत्र में रखेंगे कदम
ग्लोबल भारत फेस्टिवल का उद्देश्य
ग्लोबल भारत एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो भारतीयों को विदेशों में व्यापार करने और अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद करती है. इस फेस्टिवल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया, जिससे भारतीय समुदाय के योगदान को सराहा गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से यूएई के भारत में पहले राजदूत रहे मिर्जा अल सैयद शामिल हुए. इसके अलावा, वाशु साहब, चंद्रशेखर भाटिया, पारस शहजादपुरी, नारी सांवलानी और कई अन्य गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- बुधनी में अजब संयोग: हर बार शिवराज सिंह की वजह से हुए उपचुनाव, हमेशा विपक्ष से चुनावी मैदान में उतरे राजकुमार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक