MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

मोहन सरकार का बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने आदिवासी वर्ग के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया के लिए बटालियन बनेगी। पुलिस, सेना एवं होमगार्ड में भर्ती के लिए युवाओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएम ने युवाओं को रोजगार एवं सेवा से जोड़ने के लिए पीवीटीजी बटालियन बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- CM Dr Mohan on Bulldozer Action: बुलडोजर संस्कृति पर सीएम डॉ मोहन का बड़ा बयान, कही ये बात…

आर्मी स्पेशल ट्रेन उड़ाने का मास्टर माइंड रेलवे कर्मचारी साबिर ही निकला

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर के जरिये आर्मी स्पेशल ट्रेन उड़ाने मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि रेलवे कर्मचारी साबिर ही मास्टर माइंड निकला है। साबिर ने ही शराब के नशे में ट्रैक पर डेटोनेटर रखा था। रेलवे के चश्मदीद ने साबिर की बाइक घटनास्थल पर देखी थी। आरोपी ड्यूटी लगाए जाने से नाराज था। पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर में नाबालिक से गैंगरेप

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 17 साल की नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने किशोरी का अपहरण कर बारी-बारी से रेप की वारदात को अंजाम दिया था। पढ़ें पूरी खबर

रिटायर्ड अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 55 लाख की ठगी

 शासन और पुलिस प्रशासन द्वारा साइबर क्राइम से जागरूक करने के बाद भी लोग इसके शिकार हो रहे है। ताजा मामला रिटायर्ड अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 55 लाख की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पुलिस अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। ठगी कहां (किस राज्य, शहर जिला) से की गई इसका पुलिस पता लगा रही है। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री समर्थक कन्फेक्शनरी माफिया संजय जैसवानी की एक और साजिश

कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का खास समर्थक कन्फेक्शनरी (बिस्किट्स) माफिया संजय जैसवानी का आपराधिक नेटवर्क एक बार फिर से सुर्खियों में है। हाल ही में हुई घटनाओं ने संजय जैसवानी और उसके सहयोगियों के खिलाफ गंभीर आरोपों को और पुख्ता कर दिया है। इस बार निशाने पर जीआरवी बिस्किट्स और उसके मालिक गौरव अहलावत थे, जिन्हें बंधक बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी की गई। मामले में कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिनमें निशित और कृष जैसवानी की भूमिका भी उजागर हुई है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढे़ें- कन्फेक्शनरी माफिया संजय जैसवानी पर सवाल से भड़के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट: प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़ी, सवाल पूछने के बाद lalluram.com के रिपोर्टर को दी धमकी

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाएगी रीवा सोलर प्रोजेक्ट की कहानी

 मध्य प्रदेश सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। विश्व की सबसे बड़ी रीवा सोलर प्रोजेक्ट प्रदेश में स्थापित एवं प्रारंभ हो चुकी है। इस परियोजना को हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा केस स्टडी के रूप में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, ओंकारेश्वर में क्षेत्र की जीवनदायिनी नर्मदा नदी पर 600 मेगावाट क्षमता की दुनिया की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर परियोजना भी विकसित की जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सौर ऊर्जा की कई छोटी-बड़ी परियोजनाएं भी निर्माणाधीन हैं। पढ़ें पूरी खबर

डेंगू के डंक से युवक की मौत

जिले में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, डेंगू अब जानलेवा भी साबित हो रहा है। इस महीने डेंगू के सर्वाधिक केस सामने आए हैं। बीते शनिवार को हरिशंकरपुरम इलाके के एफ ब्लॉक में रहने वाले युवक विवेक यादव की डेंगू से मौत हो गई थी। डेंगू के 24 नये केस सामने आए हैं। इस सीजन में सितंबर में सर्वाधिक 341 मरीज मिले हैं। जबकि पिछले साल यह संख्या सिर्फ 210 थी। रविवार को डेंगू के 111 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें 24 मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें 11 मासूम बच्चे शामिल हैं। इस साल डेंगू के 62% मरीज बढ़े हैं। पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल परिसर में लगी आग

मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां खुरई रोड स्थित भाग्योदय हॉस्पिटल परिसर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लगी है। धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और मोतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश जारी है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

सरकारी कर्मचारियों का रुकेगा वेतन

मध्य प्रदेश में बिजली बिल नहीं भरने वाले सरकारी कर्मचारियों को लेकर विभाग ने एक और बड़ा सख्त फैसला लिया है। हथियार के लाइसेंस निरस्त होने के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन से कटौती होगी। बिजली कंपनी ने पहले चरण में 500 ऐसे सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को टारगेट किया है जिन्होंने बिजली बिल नहीं भरा है। बिल जमा न होने की स्थिति में इन सभी बकायादार कर्मचारियों की सूची उनके विभाग प्रमुख और कोषालय को भेजा जाएगा। पहले फेस में बिजली विभाग ने उन कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी की है, जिनके 10 हजार रुपए से अधिक बकाया है। अगले 7 दिन में ऐसे बकायदारों ने बिल नहीं भरा तो वेतन रुकेगा। पढ़ें पूरी खबर

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

मध्य प्रदेश के इछावर से बड़ी खबर सामने आई है. जहां बस ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सीने में दर्द होने पर उसने बस रोक दी. जिसके बाद अन्य स्टॉफ ने ड्राइवर को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m