शिखिल ब्यौहार, भोपाल। MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का सोमवार को पहला दिन है। विधानसभा की कार्यसूची जारी कर दी गई है। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रश्नोत्तर किया जाएगा। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री निर्मला भूरिया, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने-अपने विभागों की अधिसूचना पटल पर रखेंगे। 

विधायकों ने लगाया ध्यानाकर्षण

बीजेपी विधायक सीता शरण शर्मा ने इटारसी में न्याय कॉलोनी में मार्ग के लिए अधिकृत भूमि पर मुआवजा नहीं मिलने का ध्यान आकर्षण लगाया है। वहीं विधायक प्रताप ग्रेवाल ने धार के सरदारपुर में फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए सुविधा के अभाव पर ध्यान आकर्षण लगाया है।

कांग्रेस MLA की बैठक के बाद सिंघार बोले- ड्रग्स तस्करी समेत उठाएंगे कई मुद्दे 

भोपाल में आज कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई। जिसमें विधानसभा सत्र में सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है, इसकी तैयारी की गई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीटिंग के बाद कहा, “किसान, युवा, भ्रष्टाचार, नर्सिंग घोटाला, परीक्षा में गड़बडी, भ्रष्टाचार और खाद-बीज की कमी के मामलों पर सरकार से जवाब मांगेंगे। भोपाल में कानून व्यवस्था और MD ड्रग्स तस्करी के मामले को प्रमुखता से विधानसभा में उठाएंगे।”

जयवर्धन सिंह ने कहा- परिषद ने नारेबाजी न करने का फरमान तुगलकी

वहीं, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा, “विधानसभा में परिषद में नारेबाजी न करने को लेकर तुगलकी आदेश जारी किया गया है। जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार हुआ है। मंदिर में भाजपा के नेता पुजारी को सीहोर में हथियार लेकर मारने की बात कर रहा है। ड्रग्स मामले में बीजेपी नेताओं के तार जुड़े हुए हैं। यह सारे मुद्दे परिषद में उठाए जाएंगे।” 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H