कुमार इंदर, जबलपुर। कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने दमोह उप चुनाव का परिणाम पार्टी के पक्ष में आने के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण उन्हें दमोह उप चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा है. दमोह की जनता ने बता दिया कि वे कांग्रेस पार्टी के साथ है. सीएम शिवराज की कार्यप्रणाली को यहां की जनता ने नकार दिया है. कोरोना संक्रमण को लेकर जनता में हाहाकर मचा हुआ है. कोरोना संक्रमण रोकने में सरकार की सारी व्यवस्थाएं फेल साबित हुई है. इसका दमोह उप चुनाव में भी असर पड़ा है.
देश की जनता बीजेपी से तंग
उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को और तमिलनाडु में स्टालिन को पार्टी की जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि देश की जनता बीजेपी से तंग आ गई है. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम ने बता दिया है कि जनता बीजेपी से तंग है. देश का कोई भी बड़ा राज्य बीजेपी के साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि केरल में भी लेफ्ट ने चुनाव जीता है जो कांग्रेस की ही सहयोगी पार्टी है. वर्तमान में सारा विपक्ष बीजेपी के खिलाफ है.