भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की थी. जिसके चलते केंद्र सरकार ने गुरूवार को प्रदेश को 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन के परिवहन के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिसमें निजी क्षेत्र का सहयोग भी लिया जा रहा है. सीएम ने केंद्र का आभार व्यक्त किया है.

दरअसल सीएम शिवराज सिंह ने केन्द्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से प्रदेश को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया गया था, जिसके बाद अब प्रदेश को को भिलाई, राउरकेला और देवरी सहित अन्य जगहों से लगभग 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी.

प्रदेश को इन- इन स्थानों से मिलेगा जीवन
बता दें कि केंद्र सरकार के मदद अब प्रदेश को आईनॉक्स (गुजरात) से 120 मीट्रिक टन, आईनॉक्स (देवरी) 40 मीट्रिक टन, आईनॉक्स (मोदीनगर) 70 मीट्रिक टन, लिंडे (भिलाई) 60 मीट्रिक टन, स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (भिलाई) 80 मीट्रिक टन, लिंडे (राउरकेला) 40 मीट्रिक टन और स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया (राउरकेला) से 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी.

ऑक्सीजन पर हो चुकी है सियासत
प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर बीते दिनों राजधानी के एक डॉक्टर ने वीडियो वायरल करके ऑक्सीजन की किल्लत को बता चुका था. वहीं रोजाना पूरे प्रदेश के किसी न किसी अस्पताल से ऑक्सीजन की कमी से मौतों की भी खबर आ रही है. इस मसले पर विपक्ष ने भी सरकार को घेर चुकी है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर आरोप लगाए तो वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पीसी शर्मा और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सांकेतिक प्रदर्शन कर चुके हैं.