हेमंत शर्मा, इंदौर। अपने बयानों और कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने सांसद पर सवाल उठाए हैं और उन्हें गैर जिम्मेदार करार दिया है। कांग्रेस ने उनसे इंदौर वासियों से माफी मांगने तक की सलाह दे डाली है।
वायरल वीडियो किसी अस्पताल का है। वीडियो में नर्स सांसद लालवानी की बाह में इंजेक्शन लगाते नजर आ रही है लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वह इंजेक्शन लिये केवल खड़ी है। और उसके हाथ में जो इंजेक्शन है उसकी कैप तक नहीं निकली है। वहीं लालवानी के ठीक पीछे भी एक नर्स खड़ी है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कटआउट लेकर खड़ी है। जैसे ही फोटो सेशन कंपलीट होता है तो नर्स भी कटआउट को रख देती है। इस वीडियो में कुछ वार्तालाप होते सुनाई दे रहे हैं लेकिन आवाज स्पष्ट नहीं है।
अब इस वीडियो के वायरल होने पर कांग्रेस ने शंकर लालवानी पर तंज कसा है और कहा है कि शंकर लालवानी जिस जमात से आते हैं वो नौटंकी करने में माहिर हैं। वह साल में कई बार जन्मदिन मनाते हैं और अब कोरोना वैक्सीन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को केवल फोटो सेशन कराने का उत्सव मनाते दिख रहे हैं। इससे साफ होता है कि इतने महत्वपूर्ण कार्य के लिए शंकर लालवानी कितने गैर जिम्मेदार हैं। उन्हें अपने इस कृत्य के लिए इंदौर वासियों से माफी मांगनी चाहिए।
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी बचाव की मुद्रा पर आ गई है। बीजेपी नेता उमेश मिश्रा ने सांसद का बचाव करते हुए कहा कि यह वैक्सीनेशन के रिटेक का वीडियो है। पहले वैक्सीनेशन हो चुकी थी। लेकिन तभी मौके पर सीनियर डॉक्टर पहुंच गए थे और उन्होंने इस वैक्सीनेशन का रीटेक कर वीडियो बनाने की बात कही। इसलिए यह वीडियो बनाया गया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मामले में कांग्रेस के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि सांसद को लेकर जो बातें कांग्रेस कर रही है वह पूरी तरीके से भ्रामक है। वहीं पूरे मामले में शंकर लालवानी ने चुप्पी साध ली है, जब उनसे हमने बात करना चाहा तो वे पूरे मामले में बोलने से बचते नजर आए।
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=C2satsPpO2I[/embedyt]