सुधीर दंडोतिया, भोपाल। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जीत में मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन और नेताओं की अहम भूमिका रही है। एमपी के नेताओं की चुनावी मैनेजमेंट से वहां कमल खिला है। एमपी के नेताओं ने वहां की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महारष्ट्र में जमकर पसीना बहाया। उनके प्रचार वाली ज्यादातर सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। सभाएं करके प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया, जबकि अलग-अलग लोगों और समाजिक संगठनों के साथ बैठक करके पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया।

कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा

कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा में चुनावी मैनेजमेंट में माहिर माना जाता है. ऐसे में पार्टी ने उन्हें नागपुर की जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने नागपुर में डेरा जमाकर लगातार बीजेपी और महायुति के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. मध्यप्रदेश में बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव से पहले ही बीजेपी ने उन्हें वहां एक्टिव कर दिया था. नरोत्तम मिश्रा ने महाराष्ट्र के विदर्भ में लगातार प्रचार किया. जबकि उन्होंने बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया.

स्टार प्रचारक सिंधिया के साथ इन लोगों ने निभाई भूमिका

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मराठा समुदाय से आते हैं और उनका महाराष्ट्र में प्रभाव माना जाता है. ऐसे में बीजेपी ने उन्हें महाराष्ट्र में स्टार प्रचारक बनाया था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में लगातार बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया. खास बात यह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मराठी बोलते हैं, ऐसे में उन्होंने मराठवाड़ा इलाके में मराठी में ही प्रचार किया, जबकि उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ एनसीपी और शिवसेना के प्रत्याशियों के पक्ष में भी प्रचार किया.

विश्वास सारंग ने 1 महीने से भी ज्यादा समय तक महाराष्ट्र में लगातार कैंपेनिंग की थी. उन्होंने प्रत्याशियों के साथ-साथ अलग सीटों पर चुनावी रणनीति बनाई, जिसका असर महाराष्ट्र के चुनावों में दिखा है. इसी तरह डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ-साथ कई विधायक और सांसदों ने लगातार प्रचार किया था. मध्यप्रदेश में बीजेपी के ज्यादातर नेताओं को महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके की जिम्मेदारी दी गई थी. क्योंकि यह इलाका मध्यप्रदेश से सटा हुआ है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m