निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक माननीय को नदी पर पुल नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। पानी और बहाव तेज होने के कारण उनकी चमचमाती कार धरी की धरी रह गई। फिर क्या सांसद को ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ा। माननीय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल 30 अगस्त को मंडला और सिवनी सांसद फग्गन कुलस्ते सिवनी के घंसौर में दौरे का कार्यक्रम था। रास्ते में नदी पर बना पुल बह गया, इसीलिए सांसद को ट्रैक्टर पर बिठाकर रास्ता पार कराया गया और फिर कार्यक्रम के बाद भी ट्रैक्टर पर बैठकर ही सांसद ने रास्ता पार किया। आप वीडियो में देख सकते हैं कैसे सांसद कुलस्ते ट्रैक्टर पर बैठकर नदी पार कर रहे हैं। सिवनी और मंडला को जोड़ने वाली सालेडंडा नदी पर नया पुल बनाया जा रहा है, इसीलिए इस रास्ते पर अस्थायी पुल बनाया गया था, लेकिन पहली ही बारिश में पुल बह गया और तब से ही लोग रोजाना इस नदी को पार करके ही आवागमन करते हैं।
शिक्षक दिवस पर बड़ी सौगातः रिटायर के बाद भी 65 साल तक शिक्षक दे सकते हैं अपनी सेवाएं
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक