हेमंत शर्मा, इंदौर। मुंबई हमले में शहीद हुए जवान की विधवा समेत कई लोगों को इंदौर के वात्सल्य बिल्डर्स एंड डेवलपर्स द्वारा ठगी का शिकार बनाया गया है। इनमें 95 वर्षीय बुजुर्ग समेत कई विधवाएं भी शामिल हैं, जिन्हें बिना अनुमति के कॉलोनियों में प्लॉट बेचकर धोखा दिया गया।
बार-बार बदला प्लॉट नंबर
मुंबई हमले में अजमल कसाब को पकड़ने के अभियान में शहीद हुए जवान सुशील कुमार शर्मा की पत्नी रागिनी शर्मा ने बताया कि उन्होंने 2012-2013 में प्रेस्टीज-3 कॉलोनी में प्लॉट खरीदा था। प्लॉट नंबर 95 का अनुबंध किया गया था, लेकिन बिल्डर्स ने हर बार नई रसीद पर अलग प्लॉट नंबर (104 और 347) जारी कर दिया, जिससे वह आज भी अपने प्लॉट के लिए भटक रही हैं।
जिला प्रशासन का शिविर, 76 शिकायतें दर्ज
वात्सल्य बिल्डर्स की धोखाधड़ी के खिलाफ जिला प्रशासन ने 6 और 8 मई को विशेष शिविर आयोजित किया। यहां 76 से अधिक पीड़ितों ने शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें बुजुर्ग, विधवाएं और कई अन्य शामिल हैं। अधिकारियों ने शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं और निराकरण का आश्वासन दिया।
आम लोगों के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा
प्रशासन की जांच में सामने आया कि वात्सल्य बिल्डर्स ने बिना अनुमति के कॉलोनियां विकसित कर जनता को प्लॉट बेचे। इनमें से कई प्लॉट्स फर्जी निकले, जहां पीड़ितों को कोई अधिकार नहीं मिला। धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद भी प्रशासन की ओर से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ितों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें