अजयारविंद नामदेव, शहडोल। नगर पालिका कर्मचारी और मवेशी पालक के बीच हुई झड़प से आहत गौपालक ने पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना के बाद पालिका का अमला बिना कार्रवाई वापस लौट गया। पालिका कर्मचारी ने मामले की शिकायत थाने में की है।

23 दिसंबर महाकाल आरती: त्रिपुंड, त्रिशूल और आभूषण अर्पित कर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार,

दरअसल घटना धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 रुद्र चौक के पास की है। गौ पालक के घर के बाहर बने मवेशियों के शेड को जेसीबी से तोड़ने नगरपालिका कर्मचारी पहुंचे थे। भीषड़ ठंड से गायों को बचाने तिरपाल लगाकर शेड बनाया गया है। शेड को तोड़ने को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों से मवेशी मालिक का विवाद हुआ। नगरपालिका कर्मचारी के बीच हुई तू तू मैं मैं से आहत गौपालक ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने की कोशिस की। खुद पर पेट्रोल उड़ेल समय मौके पर मौजूद नगरपालिका कर्मचारियों पर भी पेट्रोल के छींटे पड़े। नगरपालिका कर्मचारियों ने मामले की शिकायत अमलाई थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी राम सेवक पीड़ित गौपालक ने दी।

Income tax की रडार पर पूरा परिवहन विभागः जांच अधिकारियों के हाथ लगी सौरभ की डायरी से बड़ा खुलासा,

MP Morning News: सीएम डॉ मोहन लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण, उत्तराखंड के CM पुष्कर होंगे शामिल, ड्रोन केंद्रित सूचना पोर्टल होगा लॉन्च, कौशल प्रशिक्षण योजनाओं पर कार्यशाला आज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m