दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस को हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। हत्या के आरोपियों तीन सगे भाइयों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। विभाग ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

तलवारों से हमला कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी

नरसिंहपुर एसपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि स्टेशन थाना के अंतर्गत छोटेलाल वंशकार पर तलवारों से हमला कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी, जिससे छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल का जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

बिजली पोल गिरने से सुपरवाइजर की मौत मामला: परिजन बोले– यह हादसा नहीं हत्या, क्रेन की जगह ट्रैक्टर

तीनों आरोपी पहले भी जा चुके जेल

बताया जाता है कि जमीनी विवाद के चलते आकाश, मुन्नू और पीलू ने मिलकर छोटेलाल वंशकार की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि आकाश, मुन्नू और पीलू पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुके और तीनों सगे भाई हैं। पुलिस ने कहा कि तीनों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की कार्रवाई की जाएगी। 24 घंटे के अंदर स्टेशन गंज थाना प्रभारी सहित पूरी टीम ने आरोपियों को पकड़ा है तो उनको ₹5000 इनाम की घोषणा भी की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H