अनिल सक्सेना, रायसेन। थाना कोतवाली के तहत पुलिस अभिरक्षा से भागा हत्या का आरोपी के मामले में एसपी पंकज कुमार पांडेय ने एक्शन लेते हुए सैंडोरा चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें चौकी प्रभारी पर्वत सिंह टेकाम, सब इंस्पेक्टर प्रेमलाल कुरापे, एएसआई संजीव त्यागी और आरक्षक रीतेश पाठक शामिल है। इन चारों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।
अब हर कोई बन रहा लारेंस विश्नोईः ‘दुनिया के किसी कोने में छिप जाओ मैं कत्ल करूंगा,
दरअसल बीदपुर गांव में मवेशी चराने को लेकर हुए विवाद में मुल्लू सेहरिया और लतपट सेहरिया ने मिलकर गोलू सेहरिया की जमकर पिटाई की थी। उसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने आरोपी मुल्लू सेहरिया को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस रविवार को आरोपी को घटनास्थल लेकर गई थी। आरोपी ने टॉयलेट के बहाने से फरार हो गया। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हैं। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दल दबिश दे रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक