शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल से हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां जींस शर्ट पहनने को लेकर हुए मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। भीम नगर में रहने वाले युवक की उसी के बड़े भाई ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
जींस शर्ट के विवाद में गई जान
दरअसल छोटे भाई ने बड़े भाई की जींस पहन ली थी। इसी बात से बड़ा भाई नाराज था। दोनों में पहले मारपीट हुई फिर बड़े भाई ने वारदात को अंजाम दिया। मामले में अरेरा हिल्स पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बड़ा भाई ओमकार गिरी (22) और छोटा भाई विवेक गिरी (19) हैं। दोनों शादी पार्टियों में वेटर के तौर पर काम करते हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे विवेक घर लौटा था। उसने बड़े भाई ओमकार गिरी की जीन्स पहनी हुई थी।
गर्दन पर चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट
उसके घर लौटते ही विवेक ने अपने कपड़े पहनने को लेकर छोटे भाई से विवाद शुरू कर दिया। दोनों में काफी समय तक बहस हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। इससे गुस्सा होकर ओमकार ने अपने घर में रखे चाकू से छोटे भाई विवेक की गर्दन पर हमला कर दिया। हमले में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पिता के भूमिका की भी जांच कर रही है, भोपाल स्टेशन से आरोपी ओमकार गिरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें