चंकी बाजपेयी, इंदौर। जिले के खुडै़ल थाना क्षेत्र में दृश्यम फिल्म की तर्ज पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। गोली मारकर हत्या के बाद शव जमीन में दफना दिया। आरोपी को डर था कि बारिश में शव ऊपर ना आ जाए इसलिए दो बदमाशों को गहरा गड्ढा खोदकर दोबारा शव दफनाने का सौदा कर लिया। पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर और शेष की तलाश शुरू कर दी है।
गोली मारकर हत्या कर दी
खुडैल थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत ने बताया कि 1 मई को विशाल पिता अजय चौहान(21) निवासी ग्राम सेमलिया चाउ घर से शादी में जाने निकला था इसके बाद घर नहीं लौटा। विशाल की बहन ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि विशाल की रोहित परमार ने हत्या कर दी और शव को छोटी खुडैल तालाब के पास दफना दिया है। पुलिस ने रोहित पिता देवी सिंह परमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी वीरेंद्र पिता बहादुर सिंह दायमा के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया।
मृतक ने आरोपी को जान से मारने की धमकी दी थी
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका विशाल की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी उसे हो गई थी। उसने बहन से दूर रहने कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। रोहित ने अपने साथी वीरेंद्र के साथ मिलकर मारने की साजिश रची। 1 मई को रात 9 बजे उसे तालाब के पास बुलाया और पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। विवाद के दौरान गोली वीरेंद्र के पैर में भी लग गई थी जिसमें वह भी घायल हो गया था। हत्या के बाद दोनों ने शव को वहीं पर दफना दिया और फरार हो गए।
40 हजार में गहरा गड्ढा खोदने का सौदा
दो दिन बाद तेज बारिश हुई तो आरोपी को लगा कि कहीं शव ऊपर न आ जाए इसलिए उसने बबलू पिता मुकेश खाड़पा व सोनू पिता पप्पू परमार दोनों निवासी देवास को 40 हजार देकर गहरा गड्ढा खोदकर शव को फिर दफनाने का सौदा कर लिया रुपए मिलते ही दोनों आरोपी पहुंचे और गहरा गड्ढ खोदकर शव को उसी जगह दफना दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें