शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि कॉलोनी के एचआईजी 257 के सामने एवं नवनिर्मित स्कूल की बाउंड्री के बगल में 12 जून 2021 को एक पीपल का पेड़ लगाया गया था। पेड़ काफी बड़ा हो गया था जिसे दो दिन पहले जड़ से काट दिया गया जिससे गहरा आघात लगा है। यह पेड़ की हत्या प्रतीत होता है। उच्चतम न्यायालय ने भी पेड़ों की कटाई मानव हत्या से बड़ा अपराध बताया है।
पेड़ को टक्कर मारने पर ट्रक के ऊपर मामला दर्ज
तिवारी ने बताया हमीरपुर में भी पेड़ को टक्कर मारने पर ट्रक के ऊपर मामला दर्ज किया गया जा चुका है। उक्त प्रकरणों को देखते हुए पीपल वृक्ष जो 24 घंटे ऑक्सीजन देता था जिसे काट दिया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच की जाए। जैसे किसी व्यक्ति की हत्या के बाद की जाती है क्योंकि आने वाले समय में हमें जिंदा रहने के लिए पेड़ों को बचाना बहुत जरूरी है। जो पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं वही पेड़ ऐसे काट दिए जाएंगे तो मानव और पशु पक्षी का जीवन संकट में आएगा।
जनसुनवाई में भी दिया जाएगा आवेदन
जिसके अंदर ऑक्सीजन वह जीवित माना जाता है तो फिर पेड़ जो मनुष्य को ऑक्सीजन दे रहे हैं उसको काटने वाला कितना बड़ा अपराधी है। मामले को लेकर आज भोपाल कटारा थाने पहुंचकर हत्या का मामला दर्ज कराने आवेदन दिया है। मंगलवार को जनसुनवाई में पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस आयुक्त को भी आवेदन दिया जाएगा। इस अवसर पर कॉलोनी एवं आसपास के पर्यावरण प्रेमी महिलाएं बच्चे युवा शामिल थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें