कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के चर्चित रेस्तरां “सिंधी खाना खजाना” के संचालक और उसके परिवार पर बहू की प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगे है। दरअसल आहूजा परिवार की बहू अनमोल आहूजा की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। दर्दनाक हादसा बीती रात हुआ, जब अचानक युवती अस्पताल की छत से गिर गई और आज सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पैसे के लिए बेटी की जान ले ली

सूचना पर छत्तीसगढ़ (भाटापारा) से जबलपुर पहुंचे बहू के मायके वालों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की छत से नीचे फेंक कर हत्या की गई है। लड़की के परिवार वालों का कहना है की शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल वाले उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। लड़की से हर बार पैसों की मांग करते थे, उन्होंने अपनी औकात से बढ़कर उनको न केवल दहेज दिया बल्कि धीरे-धीरे कई बार पैसे देकर उनकी मदद भी की इसके बावजूद उनका अत्याचार कम नहीं हुआ और उन्होंने पैसे के लिए उनकी बेटी (बहू) की जान ले ली।

जातीय जनगणना: हर ओबीसी के घर तक पहुंचेगी बीजेपी, प्रदेश कार्यालय में हुई संगोष्ठी में लिया फैसला

मायका पक्ष के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में सुबूत जुटाने में लगी हुई है। मृतका के पति विपुल आहूजा समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है। जानकारी सुनील जोतवानी, मृतका के भाई ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H