हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पान खाकर थूकने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में नंद नगर निवासी लेखराज जाट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन घटना ने एक बार फिर शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आरक्षक के फांसी लगाकर आत्महत्या से फैली सनसनीः देर रात सरकारी आवास की घटना, आला अधिकारी पहुंचे

पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म

पुलिस शहर के चौक चौराहों पर चेकिंग कर रही है, इसके बावजूद अपराधी धारदार हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे हैं और मामूली विवाद पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। क्या इंदौर में अपराधियों से पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H