संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। प्रदेश के कई जिलों में छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद के बाद हत्या की वारदात हो रही है। ताजा मामला विदिशा का है जहां सिर्फ बाइक की हेडलाइट को चालू करने के विवाद पर हत्या हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल विदिशा के पीतल मिल चौराहे स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बाइक की हेडलाइट चालू करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि चार अज्ञात बदमाशों ने राजपूत कॉलोनी निवासी राहुल राजपूत के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। मारपीट से घायल राहुल को गंभीर हालत में पहले विदिशा मेडिकल कॉलेज और फिर भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
गाड़ी की हेडलाइट चालू कर दी
बताया जाता है कि घटना के समय कुछ युवक शराब पी रहे थे, तभी राहुल ने अपनी गाड़ी की हेडलाइट चालू की, जिस पर विवाद शुरू हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। जानकारी सीएसपी अतुल सिंह ने दी।
दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदातः बैंक खुलते ही हथियारबंद नकाबपोशों ने 10 किलो सोना और नकदी लूट ले भागे,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें