कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सास ने देर रात घर की लाइट चालू कर दी, सास के इस कृत्य से बहू इतनी आग बबूला हो गयी कि उसने अपने रिटायर्ड ASI ससुर पर ही कातिलाना हमला कर दिया। लहूलुहान हालात में रिटायर्ड ASI ससुर फूल सिंह कुशवाह को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं सास ने आरोपी बहू की शिकायत पुलिस थाने में की है। पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: इंदौर की बेटी पर उज्जैन में अग्निसाक्षी जैसी घटना: पति ने किया हत्या का प्रयास, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ससुर पर धारदार हथियार से किया हमला 

दरअसल यह मामला शहर के मुरार थाना क्षेत्र का है। जहां बैंक कॉलोनी इलाके में रहने वाले पुलिस विभाग से रिटायर्ड ASI फूलसिंह कुशवाह अपने परिवार के साथ रहते है। उनके परिवार में पत्नी, बेटा बहू और एक नाती है। घर की बहू मंजू कुशवाह पर आरोप है कि उसने अपने ससुर फूल सिंह पर धारदार हथियार से कातिलाना हमला किया। जिसकी शिकायत फूल सिंह कुशवाह की पत्नी भूरी कुशवाह ने मुरार थाने में दर्ज कराई है,जिसमे बताया गया है की बीती 08 सितम्बर की रात करीब 10.30 बजे सास भूरी बाई ने मन्दिर से आकर लाइट चालू कर दी थी। इस बात पर बहू मंजू कुशवाह ने सास को गन्दी गन्दी गालियां दी, इस दौरान उनके नाती राहुल ने बीच बचाव कराया। उसके बाद सास भूरी कुशवाह अपने नाती के साथ बहू की शिकायत करने रात में ही करीब 11.30 बजे थाने पहुंची,जबकि रिटायर्ड ASI फूलसिंह घर पर ही रह गये थे। 

READ MORE: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः RES के उपयंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार से इस काम के लिए मांगी थी घूस

दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खोला गेट 

जब सास घर पहुंची तो बहू ने घर का ताला लगा लिया, कई बार आवाज लगाने के बाद भी गेट नहीं खोला। ऐसे में सास पड़ोस में अपने रिश्तेदार के घर पर रुक गयी। जब सुबह अपने घर पहुंची तो देखा तो उसके रिटार्यड ASI पति फूलसिंह के सिर सहित पूरे शरीर पर कई गंभीर चोट थी। लहूलुहान हालात में खून निकल रहा था। जब चोट के बारे मे पूछा तो फूल सिंह ने बताया कि देर रात सोते समय बहू मंजू ने धारदार हथियार से उनके सिर सहित कई जगह वार किए। लिहाजा घायल स्थिति में मैंने ससुर फूल सिंह को इलाज के लिए मुरार सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में सास भूरी कुशवाह की शिकायत पर बहु मंजू के खिलाफ मुरार थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H