राहुल परमार, देवास। जिले के कन्नौद शासकीय महाविद्यालय में मुस्लिम प्रोफेसर द्वारा भगवान की रंगोली को पैरों से मिटाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद आरोपी प्रोफेसर जैर अली रंगवाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है। वहीं कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने आरोपी प्रोफेसर को पद से हटा दिया है।
वायरल वीडियों में कॉलेज में छात्राओं द्वारा बनाई भगवान की रंगोली को प्रोफेसर पैरों से मिटाते नजर आ रहा है। मामला तूल पकड़ने और एबीवीपी के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रभारी प्राचार्य प्रेमपाल की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रोफेसर जैर अली रंगवाला पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 298 और 196 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के बाद से आरोपी प्रोफेसर फरार है। प्रोफेसर जैर अली रंगवाला के विरुध्द एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वायरल वीडियो के साथ प्रोफेसर के स्टेटस के विभिन्न स्क्रीन शॉट पर भी आपत्ति जताई है। बताया जाता है कि वीडियो 21 मार्च को वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के 10 दिनों बाद 30 मार्च को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। कलेक्टर ने मामले की जांच की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें