कमल वर्मा, ग्वालियर। जब बहन भाई को राखी बांधती है, तो भाई उसे रक्षा करने का वचन देता है। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ये वचन बहन ने निभाया। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर आई एक मदद की गुहार ने एक युवक की जान बचा ली। युवक की बहन ने ग्वालियर एसएसपी और डीजीपी को टैग करते हुए X पर एक पोस्ट की, जिसमें उसने लिखा, ‘मेरा भाई सुसाइड करने जा रहा है, उसे बचा लीजिए।’
कांग्रेस नेता के भाई की हत्या: पंचायत भवन में मिला शव, दो दिन पहले घर से दवा लेने निकला था
बहन के पोस्ट से मचा हड़कंप
ग्वालियर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के जरिए एक युवक की जान बचाई है। युवक की बहन ने डीजीपी और ग्वालियर एसएसपी के ऑफिशियल हैंडल ‘X’ पर मदद मांगी थी। जिसमें उसने अपने भाई को बचाने के लिए एक पोस्ट किया। जिसमें लिखा कि, ‘मेरा भाई सुसाइड करने जा रहा है, हमारे भाई को बचा लो’। पोस्ट के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
ये थी सुसाइड की वजह
जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ‘X’ की पोस्ट पर एक्टिव हुई। और कुछ ही मिनटों में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक अरविंद की लोकेशन ट्रेस कर उसे सुसाइड करने से बचा लिया है। सुसाइड करने वाला युवक अरविंद की बहन इंदौर में आरटीओ कार्यालय में पदस्थ है। पुलिस पूछताछ में अरविंद ने बताया कि उसका उसके पिताजी से विवाद हुआ था। उसके पिता अरविंद की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कर रहे थे। जबकि अरविंद किसी दूसरी लड़की से प्यार करता था। इसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ। जिसके बाद अरविंद सुसाइड़ करने की बात कहकर घर से निकाल गया। फिलहाल पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें