इंदौर. 9 महीने के मासूम कार्तिक को जब सांस लेने में तकलीफ हुई तो उसे माता-पिता अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने जब जांच की तो खुद परिजन और डॉक्टर भी चौक गए.

चौक इसलिए गए क्योंकि एक्स-रे करने के बाद उन्हें पता चला कि मासूम में श्वास नली में कुछ फंसा हुआ है. लेकिन वो क्या है ये स्पष्ट नहीं हो रहा था. (इंदौर की ये खबर जरूर पढ़े)

इसके बाद महाराजा यश्वंत राव (एमवॉय) अस्पताल के डॉ आरके मुंदडा और डॉ यामिनी गुप्ता की टीम ने ऑपरेशन कर श्वास नली में फंसे उक्त वस्तु को बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद पता चला कि वो एलईडी बल्ब का एक हिस्सा था. जो मासूम ने निगल लिया था.

गनिमत ये रही इसे निगलने के बाद श्वास नली पूरी तरह ब्लॉक नहीं हुई. ऑपरेशन के बाद मासूम अभी स्वस्थ्य बताया जा रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें आबजर्वेशन में रखने की बात कही है.

भगवान को भी नहीं छोड़ा भक्तों ने, मन्नत मांगी, लेकिन चढ़ाई पुरानी नोट…