शिखिल ब्यौहार, भोपाल। नायब सिंह सैनी आज हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।  पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे।सुबह 11 बजे से पंचकूला (चंडीगढ़) में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद सीएम मोहन भोपाल वापस होकर दोपहर 2:15 बजे खनिज कॉन्क्लेव में शामिल होंगे

नायब सिंह सैनी बने हरियाणा के मुख्यमंत्री, CM डॉ मोहन यादव ने दी बधाई 

बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता शामिल होंगे। यह शपथ ग्रहण हरियाणा के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। क्योंकि प्रदेश में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है।  

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ दिग्विजय ने खोला मोर्चाः सोशल मीडिया पर रील के साथ किया पोस्ट

सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी सामने आई है कि नायब सिंह सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री भी आज शपथ ले सकते हैं। बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m