भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को फाग उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने इसमें भाग लिया। इस दौरान नेताओं ने फूलों की जमकर होली खेली। इस बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह देश है वीर जवानों का… गाना सुनाया। इस गाने में हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान के बाद पाकिस्तान का नाम आने से मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री और विधायक चौंक गए। 

READ MORE: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फिर मंच पर सोते आए नजर, पहले भी आ चुके हैं चर्चा में, Video वायरल 

विजयवर्गीय ने पाकिस्तान को लेकर दी चेतावनी

दरअसल गाने में मंत्री विजयवर्गीय ने पाकिस्तान को लेकर चेतावनी दी, जिससे कुछ समय के लिए सब हैरान रह गए। इस फाग उत्सव में भाजपा और कांग्रेस के विधायकों सहित सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री ने फूलों की होली खेली। जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भजन और गाने भी सुनाए। 

कांग्रेस का आया बयान

वहीं कैलाश विजयवर्गीय के पाकिस्तान वाले गाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि कांग्रेस को पाकिस्तान से कोई सहानुभूति नहीं है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर भारत और मध्य प्रदेश की समस्याओं को छोड़कर हमेशा पाकिस्तान का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की केवल भौगोलिक सीमाएं हैं, वह अभी तक देश नहीं बन पाया है, जबकि भारत एक समृद्ध देश है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H