कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे प्रबल प्रताप सिंह उर्फ रघु तोमर की आज (मंगलवार) को शादी है। इससे पहले उनका संगीत कार्यक्रम हुआ जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने जमकर ठुमके लगाए। उनके साथ स्टेज पर प्रबल प्रताप सिंह भी नजर आए। वहीं सिंगर बी प्राक ने भी अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। 

खत्म हुआ इंतजार: ट्रांसफर पॉलिसी को मिली मंजूरी, पराली जलाने पर किसानों की रुक जाएगी किसान सम्मान निधि, कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले

बता दें कि प्रबल प्रताप सिंह तोमर की शादी आज जयपुर में होगी। प्रबल सिविल लाइंस स्थित जय महल पैलेस में भरतपुर की अरुंधति सिंह राजावत के साथ फेरे लेंगे। शादी में 4 राज्यों के सीएम, कई केंद्रीय मंत्री, विधायक और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी शिरकत करेंगे।

सीएम डॉ मोहन ने बाबा साहेब को किया याद: भीमराव अंबेडकर को बताया भारत की आत्मा, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर बोला तीखा हमला

जानकारी के मुताबिक प्रबल के प्री-वेडिंग इवेंट, मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी ग्वालियर में आयोजित हो चुकी है। शादी आज जयपुर में होगी। ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर 4 मई को रिसेप्शन होगा। जयपुर के फंक्शन के लिए जय महल पैलेस, हॉलिडे इन, मैरियट, राजमहल पैलेस, पार्क प्राइम में 500 रूम बुक किए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H