दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते स्थानीय नदियों सहित नर्मदा नदी उफान पर हैं। इतना ही नहीं मूसलाधार होने वाली बारिश के चलते जबलपुर-बरगी डैम के 19 गेट खोल दिए गए हैं। जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कुछ ही समय में अपने खतरे के निशान को पार कर जाएगी।  

MP Flood: अचानक आई बाढ़ में फंसा परिवार, इधर महुअर नदी में युवक का बहता हुआ Video वायरल, जांच में जुटी पुलिस

लगातार हो रही बारिश और खतरे को देखते हुए प्रशासन लगातार मुनादी के जरिए लोगों से अपील कर रहा है कि नर्मदा नदी के तटीय इलाके और निचले इलाकों में रहने वाले लोग दूर हट जाए। हालांकि नदी के तट पर रहने वाले लोगों को भी प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है।  

‘इसके आगे तो जॉन अब्राहम भी फेल है…’ तेज बहाव के बीच सिर पर बाइक रखकर ले गया युवक, Video देख रह जाएंगे दंग

नर्मदा नदी पर बने झांसी घाट का पुल डूब गया है, जिससे नरसिंहपुर और जबलपुर को जोड़ने वाला यह मार्ग बंद हो गया है। वहीं नर्मदा नदी के ककरा घाट के डूब जाने से गाडरवारा और तेंदूखेड़ा का आवागमन बंद हो गया है। वहीं आज जिले की कलेक्टर शीतला पटले ने भी नर्मदा नदी के तटों का दौरा कर यहां पर आने वाले लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है।  


Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक