इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम. STR (Satpura Tiger Reserve) में रोमांचित करने वाला नजारा देखने को मिला. जहां दो भालू जंगल सफारी के रास्ते पर कुश्ती करते नजर आए. पर्यटकों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई क्षेत्र में दो भालू जंगल सफारी ट्रैक पर एक दूसरे से कुश्ती खेलते नजर आए. दोनों करीब 5 मिनट तक रस्ते पर मस्ती करते रहे. वीडियो में भालुओं की मस्ती देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों दो पहलवान कुश्ती लड़ रहे हो.
इसे भी पढ़ें- महाकाल के दर पहुंची सिंगर श्रेया घोषाल: बाबा के दर्शन कर बोली- ‘भस्म आरती का हर पल जैसे जीवन बदलने की तरह था’
यह नजारा दिल्ली से आए पर्यटक ने अपने मोबाइल में कैद किया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वर्तमान में गर्मी की छुट्टी होने के कारण सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें- वन्य जीव संरक्षणः गिद्धों की वास्तविक स्थिति जानने अनोखी पहल, जियो टैग लगाकर गिद्ध को छोड़ा गया
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश का एक प्रमुख वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र है, जहां बाघों के अलावा अन्य जीव-जंतु और वनस्पतियां भी पाई जाती हैं. यह क्षेत्र जैव विविधता का उदाहरण प्रस्तुत करता है और पारिस्थितिकी का संरक्षण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें