इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम. कोई इसे अंधविश्वास कहें या आस्था, लेकिन हर साल नर्मदापुरम जिले के ग्राम रामपुर में होली की पंचमी पर बाबा ताज की दरगाह पर विशाल मेला लगता है. जिसमें बड़ी संख्या में ऊपरी प्रेत बाधा के शिकार महिला-पुरूष और बच्चे शामिल होते हैं. एक दिवसीय इस मेले में नर्मदापुरम सहित अन्य जिलों से लोग बड़ी संख्या में में शामिल होते हैं. सबसे पहले एक विशाल बारात निकाली जाती है. जिसमें ऊपरी प्रेत बाधाओं के शिकार हुए महिला-पुरुष झूमते बारात में दिखाई देते हैं. ग्रामीण इस बारात को भूतों की बारात भी कहते हैं.

बता दें कि नर्मदापुरम के इटारसी से करीब 16 किलोमीटर दूर ग्राम रामपुर गुर्रा में बाबा ताज की दरगाह है. साल में एक दिन होली की पंचमी पर दरगाह पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. भूतों की बारात बड़ी ही धूमधाम से निकली जाती है. दरगाह पर पहुंचकर बाबा को निशान चढ़ाया जाता है.

फिर ऊपरी प्रेत बाधा के शिकार हुए महिला-पुरुष और बच्चों को ठीक करने होली जलाई जाती है. उसी होली में सभी के प्रेत बाधाओं का शिकार हुए लोगों के बालों को जलाया जाता है. ऐसा मानना है कि इस स्थान पर आज के दिन आने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. साथ ही प्रेत बाधाओं का शिकार हुए लोगों बाबा ताज छुटकारा देते हैं.

श्रद्धालु रघुवीर बकोरिया ने बताया कि जिन्हें कोई समस्या होती वो होली की परिक्रमा करते हैं और उनकी सारी समस्या दूर हो जाती है. उन्होंने बताया कि पिछले 35-40 सालों से भूतों की बारात निकाली जाती है. भारत के हर कोने से लोग बाबा ताज दरगाह पहुंचते हैं. महिला श्रद्धालु रेखा यादव की मानें तो संतान की मांग भी पूरी होती है. उन्होंने बताया कि वो पिछले 8 सालों से वहां आ रही हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H