इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम. राजभवन गार्डन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां बायसन का झुंड घूमते नजर आए. जिसके बाद चौकीदारों ने थालियां बजाकर बायसन फैसली को बाहर निकाला. गार्डन के इलाके में घूमते हुए बायसन फैमली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शनिवार को 5-6 वयस्क बायसन और उनके दो-तीन बच्चे राजभवन के खुले इलाके में घूमते हुए नजर आए. चौकीदारों और मालियों ने तुरंत थालियां बजाकर उन्हें बाहर निकाला. गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई, क्योंकि यह रिहायशी इलाका है. रिहायशी इलाके में इस प्रकार वन्य जीव के विचरण से लोगों में दहशत का माहौल है.
इस प्रकार की घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि वन विभाग के अधिकारियों को इस मुद्दे पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. बायसन जैसे जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में घुस आना, यह दर्शाता है कि प्राकृतिक आवासों में मानव गतिविधियों की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण जंगली जानवरों की सीमा सिकुड़ रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें