इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश सरकार एक ओर खेलों को बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों को तैयार कर रही है। वहीं, नर्मदापुरम के इटारसी स्थित राजमाता विजया राजे सिंधिया खेल मैदान पिछले 10 दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। जिला खेल विभाग ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है, जिसकी वजह से लाइन काट दी गई है।
लाइट की व्यवस्था न होने की वजह से बच्चे मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में प्रैक्टिस करने पर मजबूर हैं। लाइट के साथ यहां पर पानी की व्यवस्था भी नहीं है। बच्चों ने आज एक वीडियो वायरल कर खेल मंत्री और कलेक्टर से बिजली चालू करने की गुहार लगाई है।
मैदान में प्रैक्टिस करने वाले बच्चे ने बताया, “हम 25 से 30 बच्चे रोजाना सुबह-शाम मैदान पर प्रैक्टिस करते हैं। पिछले 10 दिनों से ग्राउंड में अंधेरा है। हमने वीडियो बनाकर खेल मंत्री और कलेक्टर से मैदान में लाइट ओर पानी को व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।”
आपको बता दे कि ग्राउंड का लोकार्पण 8 साल पहले तत्कालीन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा किया गया था। पर अब यहां विभाग किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा है।यहां प्रैक्टिस कराने वाले फाइटर फुटबॉल क्लब के सदस्य ही पूरी व्यवस्था करते हैं। कोच महेश कुशवाह ने कहा, अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं। मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। मंत्री से उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस पर कोई प्रयास करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें