इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में निजी स्वास्तिक अस्पताल के संचालक एवं महिला कर्मचारियों का विवाद सामने आया है। गुरुवार देर रात अस्पताल की चार महिला स्टाफ ने देहात थाने पहुंचकर यहां अस्पताल संचालक रमीज अली पर धर्म परिवर्तन, अश्लील इशारे और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने की लिखित शिकायत की। 

अस्पताल संचालक और ड्राइवर पर लगाए गंभीर आरोप 

पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर अस्पताल संचालक रमीज अली और एंबुलेंस ड्राइवर मुस्ताक पर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज की। वहीं, अस्पताल के संचालक रमीज अली ने भी अपने पक्ष में अस्पताल के कर्मचारियों के साथ थाने में शिकायत की। उन्होंने शिकायत पत्र में उनके ऊपर लगे आरोपों को निराधार और झूठा बताया। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला पार्टनरशिप तोड़ने और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा है।

9 महीने से अस्पताल में काम कर रही थीं महिला कर्मचारी 

महिला कर्मचारियों के मुताबिक वे पिछले 9 माह से अस्पताल में काम कर रही है। इस दौरान हॉस्पिटल के संचालक ओर एंबुलेंस चालक उनसे अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर रहे थे। वहीं एंबुलेंस ड्राइवर मुश्ताक खान अश्लील बात और इशारे किया करता था। महिलाओं के विरोध दर्ज किये जाने पर उन्हें नौकरी से निकलाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

विरोध करने पर नौकरी से निकाला

महिलाओं ने यह भी बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो नौकरी से निकाल दिया गया और 4 महीने की सैलरी भी रोक ली गई। इस मामले में सहायक उप निरीक्षक गणेश रघुवंशी ने बताया कि महिलाओं के तरफ से आवेदन लेकर बयान कराकर। रमीज अली और मुश्ताक खान पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H