इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। इटारसी और भुसावल के बीच 12 नवंबर को चलती ट्रेन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में चाकू की नोंक पर महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भागने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस ने घटना के10 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह वही आरोपी है, जिसने ट्रेन में महिला की सोने की चेन छीनने के पहले यात्रियों से कहा था कि चोरी नहीं करें तो क्या करें। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था।
READ MORE: ग्वालियर में बड़े अस्पताल की सौगात मिलने की दिशा में कवायद शुरू, सांसद भरत सिंह कुशवाह ने बैठक कर दिए ये निर्देश
बता दें कि 12 नवंबर को 12142 पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में एक बदमाश को यात्रियों ने चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया था। यात्रियों ने बदमाश की पिटाई कर उसे पकड़कर उसके हाथ पैर बांध दिए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें बदमाश यात्रियों से कह रहा था कि वह बेरोजगार है घर मे बहन है, परिवार को पालने के लिए चोरी करता है।चोरी नहीं करें तो क्या करें, तीन सौ रुपये रोज में होता क्या है।
वीडियो सामने आने पर जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने टीम तैयार कर अलग अलग स्थानों पर भेजी। मुखबिर की सूचना पर जीआरपी आरोपी तक पहुंचने में सफल हुई और सिंगरौली निवासी आरोपी विकास पिता भाईलाल पटेल को गिरफ्तार किया। आरोपी चोरी के पैसों से अय्याशी करता था। आरोपी को पुलिस ने नर्मदापुरम एवं बाबई के बीच फोरलेन पुलिस पर बस से उतरते समय गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस को चकमा देकर पिपरिया के रास्ते सिंगरौली जाने की फिराक में था।
READ MORE: Accident Breaking: सड़क हादसे में 3 की मौत 2 घायल, तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर
आरोपी द्वारा चाकू की नोंक पर मुंबई निवासी राकेश कुमार प्रसाद की मां के गले से सोने की चेन लेकर फरार हुआ था। आरोपी के पास से पुलिस ने पूर्व में चोरी किए गए 9 मोबाइल एक टेबलेट जिसकी कीमत 3 लाख 10 हजार रुपये है। आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी ने उसे इटारसी न्यायालय में पेश किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक