इंद्रपाल सिंह. नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. जहां इंचार्ज रूम की टेबल मरीज की बेडशीट बिछा दी गई. जिसे लेकर डिप्टी कलेक्टर ने मौके पर मौजूद स्टाफ की जमकर क्लास लगाई.

दरअसल, डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ने अस्पताल की स्वच्छता को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अस्पताल में बने फीमेल वार्ड के इंचार्ज रूम का निरीक्षण किया. जहां टेबल पर टेबल क्लॉथ की जगह मरीज के बेड पर बिछाने वाली बेडशीट बिछी हुई थी.

इसे भी पढ़ें- जैन मंदिर पर अतिक्रमण का प्रयास: समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

जैसे ही डिप्टी कलेक्टर की नजर उस टेबल पर पढ़ी तो उन्होंने सिविल सर्जन सुनीता कामले से पूछा कि यह टेबल पर टेबल क्लॉथ बिछा है या बेडशीट? सिविल सर्जन ने जवाब देते हुए कहा कि यह बेडशीट है. यह सुनकर डिप्टी कलेक्टर दंग रह गई और उन्होंने नाराजी व्यक्त करते हुए तुरंत बेडशीट को हटाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- गजब है मंत्री जी… भरे मंच पर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने दंडवत हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर, Video वायरल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H