इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। फसल की बुआई का समय होने के बावजूद डीएपी खाद के लिए मारामारी है। किसान चारों तरफ परेशान घूम रहे हैं और खाद खरीदने के लिए रात से ही लाइन में लगे हैं। लेकिन उन्हें इसके बदले में परेशानी और पुलिस की मार मिल रही है। ऐसी ही एक घटना देखने को मिली है नर्मदापुरम से, जहां डीएपी के लिए कतार में लगे किसानों पर पुलिस ने बर्बरता की और हौज पाइप से उनकी पिटाई की।

दशहरे पर महंगाई की मारः 50 फीसदी महंगा हुआ रावण का पुतला, एक से लेकर 25 फीट तक के पुतले से सजा बाजार, कीमत हजारों में

दरअसल, नर्मदापुरम के इटारसी स्थित खाद केंद्र खेड़ा में कल गुरुवार को खाद लेने की लाइन में किसान खड़े हुए थे। इसी दौरान दो किसानों के बीच जमकर झगड़ा हो गया। लेकिन उन्हें समझाने के बजाय पुलिस के जवानों ने उन्हें हौज पाइप से जमकर मारा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

भाई के सामने बहन की हत्या: युवक ने 8 वर्षीय बच्ची को कुएं में फेंका, फिर ऊपर से मारे पत्थर, मौत

बताया जा रहा है कि किसानों की पिटाई करने वाला पुलिसकर्मी इटारसी थाने में पदस्थ है। इस घटना के बाद पुलिस के प्रति किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है। बता दें कि नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा गेहूं की फसल लगाई जाती है। जिसकी बुवाई के लिए किसानों को डीएपी खाद मुहैया नहीं कराया जा रहा है। किसान रात से डीएपी खाद के लिए लाइन में लगे हुए हैं।

किसानों के सीने पर गोली, पीठ पर लाठी, और पेट पर लात: जीतू पटवारी

किसानों की पिटाई के मामले में एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अन्नदाता सरकार से खाद मांग रहे हैं, और सरकार उन्हें बदले में लाठियां दे रही है।

उन्होंने आगे कहा, इटारसी में मुख्यमंत्री जी ने फिर हमारे किसानों पर लाठियाँ चलवाईं। प्रदेश में लगातार किसानों पर हो रहे अत्याचार यह गवाही दे रहे हैं कि मोहन यादव की सरकार किसान विरोधी सरकार है और इस सरकार की तो हमेशा से यही नीति रही है – किसानों के सीने पर गोली, पीठ पर लाठी, और पेट पर लात।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m