इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम पुलिस लाइन में पदस्थ एक कॉन्स्टेबल लापता है। नदी के पास उसके कपड़े, फोन, पर्स और गाड़ी मिली। आशंका जताई जा रही है कि वह पोस्ट ऑफिस घाट पर नर्मदा नदी में डूब गए। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। कांस्टेबल, पुलिस लाइन ऑफिस नहीं आने व मोबाइल कॉल रिसीव नहीं करने पर दोपहर 1.30 बजे मामला उजागर हुआ।
READ MORE: कार में भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ः फर्जी डॉक्टर को राजस्थान से पकड़ा, भागने के लिए महिला डॉक्टरों की टीम पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
मामले की जानकारी लगते ही एनडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची NDERF की टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर नर्मदा नदी में आरक्षक की सर्चिंग की। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे से नदी में उसे ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। 3 बजे से 7 बजे तक नदी में रेस्क्यू चला लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। अंधेरा होने से रेस्क्यू बंद किया, शनिवार को फिर रेस्क्यू शुरू किया गया। लेकिन अभी तक आरक्षक का कुछ पता नहीं चल पाया है।
READ MORE: BIG BREAKING: भोपाल लव जिहाद मामले से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्य आरोपी फरहान का हुआ शॉर्ट एनकाउंटर, देखें VIDEO
प्लाटून कमांडेंट अमृता दीक्षित ने बताया आरक्षक अरुण उइके पुलिस लाइन में पदस्थ है। शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे यह पोस्ट ऑफिस घाट पर नहाने के लिए आए हुए थे। जब वह समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो आरआई ने आरक्षक के ड्यूटी पर उपस्थित न होने की जानकारी ली। उसके बाद पता चला कि वह नर्मदा नदी में घाट पर नहाने के लिए गए हुए थे। जिसके बाद से ही लापता है। इसके बाद पुलिस द्वारा चेक किया गया जिसमें में आरक्षक कपड़े और बाइक पर नर्मदा किनारे घाट पर मिले। इसी संदेह के आधार पर NDERF की टीम के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर नर्मदा नदी में आरक्षक की सर्चिंग की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें