इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क पर ठेला लगाने वाले दुकानदार CMO की गाड़ी के आगे लेट गए। पीड़ित चिल्लाते रहे “मेरे ऊपर से गाड़ी निकाल दो।” इस दौरान मौके पर लंबा जाम लग गया। दुकानदारों को हटाने में पुलिसकर्मियों के पसीने भी छूट गए। बमुश्किल उन्हें सड़क से हटाया गया और अधिकारी वहां से निकल पाईं।

CM Mohan Yadav UK Visit: CM डॉ. मोहन ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को अर्पित की श्रद्धांजलि, लंदन में ब्रिटिश सांसदों से की मुलाकात

दरअसल, नगर प्रशासन की टीम आज इटारसी के रेलवे स्टेशन रोड से अस्थाई रूप से खड़े हाथठेलों को हटाने के लिए पहुंची थी। नगरपालिका की टीम जब ठेलों को हटा रहा था, उस दौरान कुछ दुकानदार नगरपालिका सीएमओ रितु मेहरा की गाड़ी के आगे लेट गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सीएमओ की गाड़ी के सामने लेटे अस्थाई दुकानदारों को सख्ती से हटाया।

भाजपा नेता की दबंगई: छापा मारने पहुंची आबकारी टीम के साथ की गाली-गलौज, जमकर किया हंगामा

दुकानदारों ने कुछ समय के लिए सड़क पर चक्काजाम भी किया। लेकिन पुलिस बल मौके पर होने के कारण जाम ज्यादा समय तक नहीं रहा। दुकानदार प्रशासन से व्यापार करने की जगह मांग रहे थे। हालांकि, भारी बवाल के बाद बमुश्किल सभी हाथठेलों को हटा दिया गया और सड़क पर जाम से लोगों को रहत मिली।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m