इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है, जिससे लोग इसे देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें लज्जित होना पड़ रहा है। दरअसल, राष्ट्रीय ध्वज नीचे से फट चुका है जिससे तिरंगे का अपमान हो रहा है। लोग इस फटे हुए तिरंगे को देख कर बेहद दुखी हैं। 

‘हरे सोने’ के नाम पर 4 लाख की ठगी: पैसे ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार, अब खाएगी जेल की हवा

बता दें कि रेलवे स्टेशन पर कई सारे कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं। वे सभी तिरंगे की इस स्थिति को देखते हुए भी अनदेखा कर रहे हैं। जबकि इसे फौरन सम्मान पूर्वक उतार लेना चाहिए था। लेकिन यह पहल अब तक किसी ने भी नहीं की।

एक घर में 3 शव मिलने पर सियासत: सपा ने डिप्टी CM पर लगाए गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग

फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज लहराता देख स्थानीय लोग दुखी हैं। स्टेशन पर पहुंचे सुनील नाम के व्यक्ति ने कहा कि  इस तरह से फटा झंडा लगाना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। यहां फौरन एक नया तिरंगा लगाना चाहिए। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कब कुंभकर्ण की नींद से जागते हैं और फटे तिरंगे को सम्मान के साथ उतारकर उसकी जगह नया राष्ट्रीय ध्वज लगाते हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H