इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव उसके घर पर ही बरामद हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
घर पर अकेली थी महिला
दरअसल, आनंद नगर में शिवानी नाम की महिला अपने पति, दो बच्चों और देवर के साथ रहती थी। कल शुक्रवार देर शाम उसका पति और देवर ट्राइडेंट फैक्ट्री में ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान वह घर पर अकेली थी। रात करीब 12:30 बजे जब देवर घर आया तो उसने देखा कि भाभी का शव जमीन पर पड़ा हुआ है। गले पर गहरे चोट के निशान है जिससे मालूम पड़ रहा था कि उसका गला रेता गया है।
जांच में जुटी पुलिस
युवक ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सौरभ पांडेय ने बताया कि “महिला का शव कमरे में बिस्तर के नीचे पड़ा था और गले में चोट के निशान थे। मामला जांच में लेकर पीएम कराया गया है। इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें