रवि रायकवार, दतिया। 27 साल का वनवास खत्म करते हुए भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है। दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी (AAP) को ऐसे नकारा कि अरविंद केजरीवाल तक चुनाव हार गए। दिल्ली में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई है। इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डबल अंडे के साथ दिल्ली में उपस्थित है। एक भी सीट कांग्रेस पार्टी की नहीं आई, और धीरे-धीरे यही स्थिति पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की होने वाली है।
READ MORE: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- तीसरी सरकार 3 गुना ऊर्जा से कर रही काम
नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली की जनता को इसके लिए बधाई दी। बता दें कि दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को अहम जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं उस सागर की एक बूंद भी नहीं हूं। वह महासागर है, पूरे कार्यकर्ता है। पार्टी जो काम देती है वह मनसा वाचक कर्मणा करना चाहिए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिल्ली की जनता को दी बधाई
परवेज खान, शिवपुरी। इधर शिवपुरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली से आपदा की विदाई हुई। जो लोग दिल्ली को नष्ट करना चाहते थे वह विदा हो गए। अब डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का विकास पूर्ण रूप से होगा।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिलहाल 70 में से 48 सीटों पर आगे है, यानी दिल्ली की लगभग दो-तिहाई सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है। वह पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर थी। वहीं, AAP सिर्फ 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 2015 से दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही AAP के बड़े चेहरे भी चुनाव हार गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें