दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां मछली मारने डैम में उतरे दो युवकों की मौत हो गई। जिसके बाद गोताखोरों ने दोनों के शव निकाले।

दर्दनाक हादसाः पानी में डूबने से तीन भाई बहनों की मौत, खेत के पास बनी पोखर में डूबे तीनों, गांव में पसरा मातम

घटना गोटेगांव के पास ग्राम पंचायत सर्रा के चिरचिटा गांव में बने डैम की है। दरअसल, देगुवा बैरोड़ा गांव निवासी राजा यादव और गोटेगांव का रहने वाला राजकुमार ठाकुर आज मंगलवार को डैम में मछलियां पकड़ने गए हुए थे। इस दौरान उनका पैर अचानक फिसल गया। जिससे वे डैम ने डूब गए।

मौत से मुकाबला! हुड़दंग करते हुए पुलिया से बाइक समेत बहे 2 दोस्त, खड़े होकर तालियां बजाते रहे युवक, Video Viral

घटना की सूचना मिलते ही गोताखोर रेस्क्यू में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद उनके शवों को बाहर निकाला गया। मृतक 19 और 20 साल के थे। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H