दीपक कौरव, नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों बीमार हैं, जिनका घरों और अस्पतालों में चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद स्वास्थ्य और PHE विभाग में हड़कंप मच गया है. यह घटना आदिवासी अंचल मुंगवानी टोला की है.
बताया जा रहा है कि पेयजल की सप्लाई लाइन में लीकेज के चलते गंदा पानी ग्रामीणों ने पी लिया था. जिसके कारण दो ग्रामीणों की जान चली गई. 10 से अधिक बीमार लोगों को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. इधर, स्वास्थ्य विभाग और पीएचई के अधिकारियों की टीम गांव में डेरा डाले हुए है. फिलहाल, गांव में पेयजल की आपूर्ति बंद कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- मौत का कुआं! पानी पीने उतरे 2 सगे भाई, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई एक की जान
टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है. गांव में जहां कीचड़ और गंदगी है, वहां केमिकल का छिड़काव भी कर दिया गया है. 88 परिवारों के करीब पांच सौ ग्रामीणों की जांच जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम प्राथमिक इलाज में जुटी है और जरूरत पड़ने पर मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है. PHE विभाग के अधिकारियों ने दूषित पानी का सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- 8 महीने से लापता व्यक्ति का मिला कंकाल: जूते, गमछे और चाबी से हुई शिनाख्ती, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें