दीपक कौरव, नरसिंहपुर। पद और बल मिलते ही व्यक्ति कितना अहंकारी और घमंडी हो जाता है, इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में देखने को मिला है। जहां एक बीजेपी नेता का होली पर रंग लगाने आए शख्स को लात मारने का कथित वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल

वीडियो में देखा गया कि होली पर्व पर आशीर्वाद लेने आए शख्स के ऊपर उन्होंने ऐसे लात रखी, जैसे वो कोई राजा और नीचे बैठा वृद्ध उनका सेवक है। वहीं सड़क पर भी एक शख्स को लात मारने का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अधेड़ उम्र के शख्स ने छुआ पैर तो कंधे पर रखी लात

वीडियो तेंदूखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा का है। मुताबिक, एक अधेड़ उम्र का शख्स होली पर्व पर विष्णु शर्मा का पैर छूने पहुंच गया। फिर क्या था, कुर्सी पर बैठे बीजेपी नेता ने उनके कंधे पर लात रख दी। वहीं इसी से जुड़ा एक और वीडियो में उन्हें एक युवक पर लात बरसाते देखा गया। 

भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ने समर्थन में कर दिया पोस्ट

वीडियो वायरल होने के बाद भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष उदित शर्मा ने उनके समर्थन में पोस्ट कर कांग्रेस और मीडिया पर निशाना साध दिया। उदित शर्मा ने लिखा, “कांग्रेसियों व फर्जी पत्रकारों देख लो। रंजन अग्रवाल को पता है आखिर में साथ कौन देगा? तेंदूखेड़ा का माहौल तुम वहां से बैठ कर खराब न कर पाओगे, ना होगा। फर्जी वीडियो फैलाना बंद करो। होली के शुभ पर्व पर रंजन भाई आशीर्वाद लेते हुए अध्यक्ष जी का….हैप्पी होली।”

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कही कार्रवाई की बात

वीडियो बड़े नेताओं तक पहुंचा तो बवाल मच गया। इस मामले में आज बीजेपी जिला अध्यक्ष रामसनेही पाठक ने कहा, “भाजपा ने मामला में संज्ञान लिया है। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष उदित शर्मा ने भी इसे संभवतः पोस्ट किया है, हम उनका भी पक्ष जानेंगे। भाजपा ने प्रदेश स्तर तक मामले को पहुंचाया है। अगर वीडियो सही हुआ तो निश्चित कार्यवाही की जाएगी।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H