दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सिंगपुर बड़ा गांव में ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण महिलाएं आज खाली बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और बर्तनों को बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया।

बीच सड़क कीचड़ पर बैठे विधायक: दे डाली ये चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला

इस दौरान कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए महिलाओं ने कहा कि लगभग 4 महीने से उन्हें पीने के लिए शुद्ध पानी नही मिल रहा हैं। न ही ग्राम पंचायत के द्वारा उनके वार्ड में साफ सफाई की जाती है, जिससे परेशान होंकर उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं। 

बस ड्राइवर ने यात्रियों की जान जोखिम में डाली, उफनाती नदी से डूबे पुल को किया पार, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

वहीं इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर मनोज चौरसिया ने कहा कि पीने के शुद्ध पानी को लेकर महिलाओं ने ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिख रहे हैं, जांच के बाद जो भी समुचित कार्यवाही है, की जाएगी।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m