दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से निकलने वाली नर्मदा नदी के केरपानी तट पर मगरमच्छ दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नदी के तट पर दिखने वाले मगरमच्छ का वीडियो अब वायरल हो रहा है।  

शहडोल जिला अस्पताल का नया कारनामा: इलाज से पहले मरीजों से लिखवाया जा रहा ‘पैसा नहीं लिया’ का पर्चा, कटघरे में प्रबंधन 

नवरात्रि के पावन पर्व पर नर्मदा नदी के हर घाट पर रोज सैकड़ो की तादाद में भक्तों की भीड़ लगती है। जो नर्मदा नदी में स्नान कर पूजन अर्चन करते हैं। नवरात्रि के इस अवसर पर नर्मदा नदी में मगरमच्छ ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। 

रात के अंधेरे में कब्रिस्तान में कब्रों के साथ छेड़छाड़: दो कब्रें खुली मिली, दो लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद

वीडियो को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने क्षेत्र के कर्मचारियों को हिदायत दी है कि सभी नर्मदा घाटों पर ग्राम कोटवार के जरिए मुनादी करवाई जाए। जिससे नदी में स्नान करने वाले लोग सावधानी बरत सकें और सतर्क रहें। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H