दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा शहर के गांगई ग्राम में वसंत पाली के गुप्तांग काटने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। गाडरवारा पुलिस ने खुलासा किया कि वसंत पाली ने स्वयं अपना गुप्तांग काटा। गांगई निवासी अनिल पाली ने विगत दिनों डोंगरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई बसंत पाली रात 10 बजे एनटीपीसी रोड से अपने घर आ रहा था, तभी कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला कर दिया गया जिससे उसका भाई बुरी तरह घायल हो गया।
READ MORE: MP में खौफनाक वारदात: ससुराल जा रहा था युवक, बदमाशों ने रास्ता रोककर काट डाला प्राइवेट पार्ट, फिर झाड़ियों में फेंक कर भागे, जताई जा रही ये आशंका
परिजनों ने बसंत को गाडरवारा शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसने बताया कि मोटरसाइकिल और कार सवार 4-5 लोगों ने उसे रोका, मुँह पर कपड़ा बाँधकर घसीटा और जान से मारने की नीयत से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया और उसकी जांघ पर चाकू से हमला किया। इसी आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की और घायल को तत्काल इलाज के लिए जबलपुर भेजा।
लंबे समय से शारीरिक कमजोरी से था परेशान
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं, दरअसल, बसंत पाली लंबे समय से शारीरिक कमजोरी और बीमारी से जूझ रहा था। उसका पहले भी इलाज चलता रहा है। इसी वजह से वह मानसिक तनाव और अवसाद में था। घटना वाले दिन वह खुद ब्लेड लेकर एनटीपीसी रोड पहुँचा और अपने प्राइवेट पार्ट एवं जांघ पर वार कर खुद को घायल कर लिया। इसके बाद उसने भाई को फोन कर झूठी कहानी गढ़ी और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस जांच में साफ हुआ कि कथित हत्या का प्रयास सिर्फ एक मनगढ़ंत कहानी थी। असलियत यह कि युवक मानसिक तनाव और शारीरिक कमजोरी से परेशान होकर खुद को घायल कर बैठा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें