दीपक कौरव, नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती अंतिम संस्कार के कुछ दिनों बाद जिंदा मिल गई. जिसे देखते ही परिजनों के होश उड़ गए. मामला ठेमी थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, एक परिवार ने थाने में नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि बच्ची घर से लापता हो गई है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला पाया. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. 9 मई को नाडिया बीट के जंगल में एक युवती की लाश मिली. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी और शव की पहचान करने को कहा गया.
इसे भी पढ़ें- झाड़ियों में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी: धड़ से हाथ-पैर और तन से सिर जुदा कर की गई हत्या, खौफनाक मंजर देख पुलिस के भी उड़े होश
परिजनों ने अपनी बेटी समझकर पुलिस से शव ले लिया और अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद नाबालिग जीवित मिली तो पुलिस और परिजनों के होश उड़ गए. पुलिस ने एक बार फिर मामले में बारीकी से जांच शुरू की. जिसके बाद मृतिका की शिनाख्त 21 वर्षीय क्रांति ठाकुर रूप में हुई जो सिवनी निवासी दीपक ठाकुर के साथ गई थी. उसकी भी गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
इसे भी पढ़ें- डॉक्टर साहब लापता! इलाज के लिए तरस रहे मरीज, यहां अस्पताल में लगे गुमशुदगी के पोस्टर
फिलहाल, पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. जिसके बाद ही क्रांति ठाकुर की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें