दीपक कौरव, नरसिंहपुर. अब जिला पंचायत CEO से लेकर जनपद पंचायत CEO की जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष मंत्रालय को जानकारी देंगे. हर चार महीने में ये जानकारी देगी होगी. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह जानकारी दी है.

मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अब जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर जनपद पंचायत अध्यक्षों से उनके विभाग के सीईओ वित्तीय मामलों में आपसे सलाह मशवरा करते हैं या नहीं. या आपकी जानकारी में लाते हैं या नहीं. जिला पंचायत अध्यक्ष हो या फिर जनपद पंचायत अध्यक्ष, इनका कोई ज्यादा महत्व वित्तीय मामले में नहीं होता था और अधिकारी अध्यक्षों को विश्वास में लिए बिना ही वित्तीय मामले अपने हिसाब से देख लेते थे.

इसे भी पढ़ें- नरसिंहपुर में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर सहमति: नगर और जिला पंचायत समेत ग्राम पंचायतों ने पास किया प्रस्ताव

लेकिन अब वित्तीय मामलों में जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष की भूमिका रहेगी. इसके अलावा जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्षों के विचारों को समाहित करते हुए सीईओ मंत्री प्रहलाद पटेल को एसीआर रिपोर्ट लिखेंगे.

इसे भी पढ़ें- MP में खुलेगी देश की दूसरी फ्रूट वेजिटेबल लैब: फल-सब्जियों में कीटनाशक के स्तर की होगी जांच, रिसर्च और स्टडी भी कर सकेंगे छात्र

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H